दोस्तों मैंने पिछले ब्लॉग में आपको बताया था सरफेस वेब क्या होता है?
डीप वेब और डार्क वेब क्या होता है ?
और कुछ जानकारी मारियानाज वेब के बारे में भी दी थी और आपको बताया था कि मेरे अगले ब्लॉग में मारियानाज वेब के बारे में बताऊंगा ।
तो दोस्तो आज मैं मारियानाज वेब के बारे में कुछ रहस्यमई जानकारी देना चाहता हूं।
जो शायद कुछ लोगों को पता हो और शायद कुछ लोग इससे बिल्कुल अंजान हो तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
सबसे पहले तो यह मारियानाज वेब का नाम कैसे पड़ा ?
तो आपको बताता चलूं कि " मारियानाज ट्रेंच " करके समुंद्र में एक ऐसा हिस्सा है जो इस दुनिया का सबसे गहरा हिस्सा माना जाता है।
बस उसी के नाम से मारियानाज वेब पड़ा क्योंकि मारियानाज वेब ,डीप वेब और डार्क वेब से भी नीचे आता है जो इंटरनेट का सबसे गहरा हिस्सा माना जाता है ।
इस वेब के बारे में ऐसा माना जाता है कि गवर्नमेंट के सारी टॉप सीक्रेट्स इसी मारियानाज वेब के अंदर छुपे हुए हैं और ऐसा भी कहा जाता है कि अटलांटिस करके एक काल्पनिक द्वीप है जिसकी पूरी की पूरी जानकारी आपको मारियानाज वेब मे मिल जाएगी और यह इंटरनेट की सबसे खुफिया जगह माना जाता है।
अब दोस्तों आपके मन में सवाल होगा अगर यह इंटरनेट की खुफिया जगह है तो सरकार इसे सामने क्यों नहीं लाती ?
तो दोस्तो आपको बताता चलूं कई देशों के ऐसे खुफियां सीक्रेट इस मारियानाज वेब में छुपे हुए हैं तो भला क्यों कोई देश अपने ही सीक्रेट को पूरी दुनिया के सामने लाना चाहेगा?
तो दोस्त बस यही वजह है की मारियानाज वेब एक इंटरनेट की दुनिया का अनसुलझा रहस्य बना हुआ है ।
दोस्तों में आपको एक अजीब किस्सा सुनना चाहूंगा जो शायद मारियानाज वेब को समझने में थोड़ी मदद मिल जाए और हमें यह पता चले कि सही में मारियानाज वेब का अस्तित्व है भी या नहीं ?
दोस्तों एक वेब डेवलपर था जो फ्रीलांस पर काम करता था ।
फ्रीलांस तो पता ही होगा आप सबको जहां पर वेबसाइट पर डिजाइन करने के लिए वेबसाइट बनाने के लिए ऑर्डर मिलते हैं और उसके जरिए हमारी इनकम होती है ।
एक बार उसे एक वेब डेवलपर को एक साधारण सी वेबसाइट बनाने के लिए एक ऑर्डर मिला और ऑर्डर देने वाला का ID कुछ अजीबो-गरीब कुछ नंबर पर था ।
सीधा उसका नाम नहीं लिखा हुआ था सिर्फ उसके नंबर दिख रहे थे ।
उस आदमी ने वेब डेवलपर को सिर्फ एक साधारण वेबसाइट बनाने के लिए एक हफ्ते के $
50000 के ऑफर की ।
जो साधारण वेबसाइट बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा $50 लगते हैं।
पहले तो वेब डेवलपर को ऐसा लगा कि शायद कोई पागल आदमी होगा जो सिर्फ मेरे साथ मजाक कर रहा होगा लेकिन फिर वेब डेवलपर ने सोचा चलो बनाकर देखते हैं अगर मिल जाएगा तो ठीक है नहीं मिला तो भी क्या?
तो उसने उस रहस्य में आदमी का ऑर्डर ले लिया और उसने वह साइट बनाने का काम शुरू कर दिया।
उस रहस्य आदमी ने उस वेब डेवलपर को एक अलग से सर्वर पर एक साधारण सी वेबसाइट बनाने के लिए कहां और उसमें कुछ भी कंटेंट नहीं डालने को बोला।
उस आदमी को उस वेबसाइट पर काम करते-करते तकरीबन 8 से 9 हफ्ते हो गए तब तक उस आदमी ने कुछ चेक नहीं किया।
फिर उस वेब डेवलपर को यह जानने की इच्छा हुई कि आखिर यह वेबसाइट इतनी भी क्या खास है जिस का रेट हर हफ्ते का $
50000 बताया गया है तो उसने वेबसाइट के कंटेंट को चेक करना चाहा ।
जब उस वेब डेवलपर ने इस वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करके अपने कंप्यूटर में जब ओपन किया तो वह देखकर हैरान रह गया।
कुछ अजीब सी वीडियो उसमें अपलोड की गई थी और कुछ ऐसे नंबर के मैसेज आ रहे थे जो शायद किसी को कोडवर्ड में संदेशा देना चाहते हो ।
तो दोस्तों मैं इसके कुछ फोटोस दिखाना चाहूंगा जो कुछ इस तरह दिखते थे।
दोस्तों फोटोस थोड़ी डरावने भी है लेकिन सिर्फ और सिर्फ मैं आपको इंफॉर्मेशन के लिए दिखाने जा रहा हूं ।
और जो नंबर के मैसेज आ रहे थे उसका भी क्या मतलब होता है वह भी फोटो आपको दिखा रहा हूं कि आखिर वह संदेशा क्या था और क्या कहना चाहता था ?
तो दोस्तों मारियानाज वेब में साधारण इंसान का या फिर साधारण हैकर का इंटर करना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है और हैकर लोग गलती से भी मारियानाज वेब को हैक करने की हिम्मत करना नहीं चाहेंगे ।
क्योंकि मारियानाज वेब मे कोई साधारण सा सा हैकर इंटर कर ही नहीं सकता।
किसी भी हैकर को मारियानाज वेब में इंटर करना हो तो सबसे पहले उसको क्वांटम कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी।
क्वांटम कंप्यूटर उसे कहा जाता है जिसकी स्पीड हमारे साधारण कंप्यूटर से हजारों गुना ज्यादा है जिसे हम साधारण भाषा में सुपर कंप्यूटर भी कह सकते हैं।
और कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि मारियानाज वेब ज्यादातर एलियंस लोग उपयोग करते हैं जिनके पास हमारी धरती से भी ज्यादा तेज और हजारों गुना अच्छी टेक्निक वाले सुपर कंप्यूटर मौजूद है ।
तो दोस्तों मारियानाज वेब के बारे में मैं जितना जानता था वह सब इन्फॉर्मेशन इस ब्लॉग के जरिए मेने आपके साथ शेयर किया अगर आप लोग भी कुछ मारियानाज वेब के बारे में जानते हो तो नीचे कमेंट करें और बताएं अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं और लाइक भी कर सकते हैं ।
इसी तरह दोस्तों हमारा रहस्यमय इंटरनेट क्या सफर आगे भी जारी रहेगा तो आप पढ़ते रहिए और अपने और रहस्यमई दुनिया के मजे लेते रहिए ।
Comments
Post a Comment