YouTube launches new features video sharing and massaging to users in app worldwide.

Image
YouTube today is launching a new sharing feature in its mobile app, previously in testing with users in select markets.  The feature allows YouTube users to send their friends videos and chat from within a new tab in the mobile app – effectively turning YouTube into a mobile messenger of sorts. The feature has been in testing since the middle of last year, and, at the beginning of 2017, rolled out to users in Canada as something of a “soft launch.” It later expanded to parts of Latin America, the company tells us. Following the feedback gained from these long-term initial tests, YouTube felt it was ready to debut the sharing feature to a global audience. That roll out begins today, but won’t reach all YouTube users worldwide for a few days. In other words, if you don’t see the sharing option yet – just wait, you will soon. Since its debut in tests, YouTube says it has made some slight changes to the user interface for sharing, including the way ...

इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया।

इंटरनेट अपने आप में एक अजीब सी दुनिया है। यह विशाल सी दुनिया में इंटरनेट के कई साइट बनाए तो गए हैं जो दशकों से ऑनलाइन भी है लेकिन किसी को यह नहीं पता कि इंटरनेट पर क्यों है और किस लिए बनाए गए हैं ?
तो दोस्तों आज मेरे इस ब्लॉग में आपको इंटरनेट की दुनिया की कुछ ऐसी रहस्यमई वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जो काफी रहस्य में तो है लेकिन डरावनी भी है और आपने न ही इस वेबसाइट के बारे में कभी किसी से सुना होगा और न ही कभी देखा होगा ।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया !
सबसे पहले नंबर की जो वेबसाइट के बारे में आपको बताने जा रहा हूं उसका नाम है SuperBad.Com
इस वेबसाइट के नाम से ही पता चलता है वेबसाइट बहुत ही अजीब होगी।
इस वेबसाइट का पहला पेज कुछ इस तरह से दिखता है।


जैसे ही आप इस वेबसाइट के पेज पर कहीं पर भी क्लिक करते हो तो एक और पेज खुल जाएगा

 जिसमें एक पीले कलर की गाड़ी देखेगी और बाजू में कुछ अजीब से हाइपरलिंक दिखेंगे जिसमें आप कहीं पर भी क्लिक करोगे तो फिर कुछ और पेज खुलेंगे ।
जैसे कि सबसे लास्ट में जो Bees वाली  हाइपरलिंक है अगर वहां पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखता है।

जिसमें एक बच्चा दिखाई देता है और उसके दोनों बाजू दो मधुमक्खियां दिखाई देती है और नीचे लिखा होता है "क्या कभी मधुमक्खियों से मिले हो "
और इसका बैकग्राउंड ऐसा है जैसे के मधुमक्खी अपना घर बनाती है वैसे दिखाई देता है ।
अब आप वह बच्चे पर क्लिक करोगे तो धीरे-धीरे दोनों मधुमक्खियां गायब हो जाएगी और फिर से दूसरा एक इंटरफ़ेस खुल जाएगा जिसमें कुछ इस तरह का दिखाई देता है।


और इंग्लिश में यह लिखा होता है "यहां कुछ ऐसी जगह है जहां मधुमक्खियां जा सकती है "
अब आप उस पर क्लिक करोगे तो फिर से कुछ है दूसरा पेज खुल जाएगा और उसमें कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा


इसमें ऐसा लगता है कि कोई किसी को यह मैसेज देकर कुछ बताना चाहता है पर समझ में नहीं आता कि यह पेज किसने बनाया ?

किसके लिए बनाया?
क्यों बनाया ?
आखिर कौन किसको ऐसे अजीबोगरीब तरीके से मैसेज देना चाहता है ? यह तो भला वेबसाइट बनाने वाला ही जान जानता होगा और कोई नहीं ।
वैसे बहुत सारी हाइपरलिंक है आप चाहे तो कुछ और भी ट्राई कर सकते हो ।
कुछ ना कुछ अजीब से इंटरफ़ेस खुलते रहेंगे और आपको अजीबोगरीब चीजें इस वेबसाइट पर देखने को मिलेंगी।
दोस्तों मैंने इस ब्लॉग में सिर्फ एक ही साइट के बारे में बताया है और मैं आने वाले ब्लॉग में इंटरनेट के कई ऐसी रहस्यमई वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो कभी आपने देखी भी ना होगी और नहीं सुनी होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रेट बैरियर रीफ (The Great Barrier Reef )

चीन की रहस्यमय टेराकोटा आर्मी

रहस्यमई किताब वॉयनिच मैन्युस्क्रिप्ट ( Voynich Manuscript )