दोस्तों इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको कुछ ऐसे रहस्य के बारे में बताना चाहूंगा जो शायद आप में से बहुत से कम लोगों को ही पता होगा ।
जो मैं आज बताने जा रहा हूं दोस्तों ध्यान से मेरा यह ब्लॉग पूरा पढ़िए और यह ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ एक इंफॉर्मेशन के लिए है ।
दोस्तों शायद ही आपको पता हो कि हमारा इंटरनेट तीन भागों में बटा हुआ है ।
सबसे पहला भाग जिसे कहते हैं
" सरफेस इंटरनेट " (Surface Internet )
दूसरा भाग जिसे
" डीप वेब " (Deep Web )
के नाम से जाना जाता है और डीप वेब के अंदर ही " डार्क वेब " (Dark Web)
करके एक और भाग है ।
और उसके भी नीचे एक रहस्यमय भाग है जो कुछ लोग मानते हैं कि इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया में सचमुच यह भाग मौजूद है और कुछ लोग मानते हैं कि यह भाग मौजूद नहीं जिसे " मारियानाज वेब "( Marianaj Web ) के नाम से जाना जाता है ।
दोस्तों हम जो गूगल, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जो भी यूज़ करते हैं वह सब सरफेस इंटरनेट का ही भाग है।
जो हम गूगल के सर्च बॉक्स में से आसानी से सर्च कर सकते हैं तो सिर्फ यह इंटरनेट की दुनिया का सतह का भाग है जिसे सरफेस वेबसाइट कहा जाता है ।
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम जो इंटरनेट यूज करते हैं 100% में से सिर्फ और सिर्फ 5 % हम सरफेस इंटरनेट के रूप में यूज करते हैं बाकी का 95% इंटरनेट हमारी रहस्यमई दुनिया यानी डीप वेब और डार्क वेब में यूज होता है।
डीप वेब इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया का वह भाग है जो हम गूगल के सर्च बॉक्स से आसानी से उसे देख नहीं सकते और ना ही किसी डीप वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं ।
डीप वेब में सरकार की कुछ सीक्रेट फाइल्स के डाटा ,बड़ी बड़ी कंपनियों के कुछ सीक्रेट डाटा ,नासा के सिक्रेट प्रोजेक्ट
यह सब गुप्त दस्तावेज डीप वेब के अंदर स्टोर किए जाते हैं जो सिर्फ और सिर्फ वह लोग ही यूज कर सकते हैं जिन्हें डीप वेब यूज करने की परमिशन मिली हो या वह कंपनी के हिस्सेदार हो ।
और डार्क वेब डीप वेब का ही एक भाग है और इंटरनेट का वह काला धब्बा है जिसमें सिर्फ और सिर्फ अवैध काम होते हैं जैसे की नशे की दवा की तस्करी हो , मानव हेराफेरी , हो यह सब अवैध काम डार्क वेब के जरिए किए जाते हैं ।
जिसमें सरकार की कोई परमिशन नहीं होती और यह सब काम बिल्कुल ही अवैध और खतरनाक है और यह काम करने से आपको उम्र भर की जेल भी हो सकती है या आप किसी बड़ी मुसीबत में भी फस सकते हो ।
दोस्तों डीप वेब के नीचे भी जो भाग आता है जो इंटरनेट की दुनिया का वह रहस्य है जो कुछ लोग जिसे मानते हैं और कुछ लोग मानने से इनकार कर देते हैं जिसे मारियानाज वेब के नाम से भी जाना जाता है दोस्तों मारियानाज वेब के बारे में मैं आपको मेरे अगले ब्लॉग में बताऊंगा कि उसमें क्या होता है और इंटरनेट की दुनिया का क्यों अनसुलझा रहस्य बना हुआ है।
Comments
Post a Comment