दोस्तों आज मैं इंटरनेट की रहस्यमई दुनिया में कुछ और अजीबोगरीब वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जो बहुत ही डरावनी है और आप चाहो तो इस वेबसाइट को सिर्फ इंफॉर्मेशन के लिए चेक कर सकते हो
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं ।
आज की वेबसाइट जिसके बारे में बताने जा रहा हूं उसका नाम है
tanasinn.org ।
दोस्तों जैसे ही आप यह वेबसाइट पर जाओगे तो उसका पहला पेज कुछ इस तरह दिखता है।
सबसे पहले वेबसाइट का नाम लिखा होता है ।
वेबसाइट का बैकग्राउंड बिल्कुल काले कलर का है अगर आप लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर इस वेबसाइट को खोलोगे तो साथ में आपको बैकग्राउंड में कुछ अजीबो-गरीब तरीके से म्यूजिक भी सुनाई देगा जो शायद बहुत ही डरावना होगा ।
उसके नीचे कुछ अजीबोगरीब तरीके से एक-एक अल्फाबेट छोड़कर वेबसाइट का नाम लिखा होता है और बीच में कुछ अजीब तरीके से रेखाएँ दिखाई देती है।
अब जैसे ही आप सबसे पहले T नाम के अल्फाबेट पर क्लिक करोगे तो कुछ और पेज खुल जाएगा जिसका इंटरफ़ेस इस तरह का दिखता है ।
और आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप कंप्यूटर में यह पेज को नीचे तक देख सकते हो।
जिस का बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लैक है और कई अजीब-अजीब भाषाओं में कुछ कोडवर्ड लिखे हुए हैं।
दोस्तों यह पेज पर हर जगह आपको हाइपरलिंक मिलेगी जहां पर क्लिक करोगे वही पर दूसरा पेज खुल जाएगा।
अब दोस्तों वापस आकर जब होम पेज से दूसरे अल्फाबेट पर यानी A पर क्लिक करोगे तो दूसरा पेज खुल जाएगा और वह खुद-ब-खुद लेफ्ट से राइट तक जाने लगेगा।
और अजीबोगरीब पिक्चर आपको दिखाई देंगे।
पता नहीं जैसे यह पेज क्या संदेश देना चाहते हो
इसी तरह से दोस्तों आप जहां पर भी क्लिक करोगे नया पेज खुलेगा।
खुद-ब-खुद पेज एक साइड से दूसरी साइड जाने लगेगा बहुत ही अजीबोगरीब हरकत होती रहेगी इस पेज मे।
दोस्तों सिर्फ जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर इस वेबसाइट के इंटरफ़ेस को चेक कर सकते हो लेकिन मैं आपको वार्निंग देना चाहूंगा के सिर्फ एक या दो हाइपर लिंक पर क्लिक करें उससे ज्यादा डीप में जाने की कोशिश ना करें
अगर यह वेबसाइट डार्क वेब में बनी होगी और उसका संदेश कुछ गलत होगा तो दोस्तों हम शायद फस भी सकते हैं।
तो संभाल के आप इस वेबसाइट के इंटरफ़ेस चेक कर सकते हो और देख सकते हो यह वेबसाइट किसने बनाई?
किस लिए बनाई?
क्यों बनाई ?
अगर आपके पास इन सवालों का जवाब है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और आप बता सकते हैं क्या आपने कभी अपनी लाइफ में ऐसी वेबसाइट देखी है और अगर देखी भी है तो कौन सी वेबसाइट देखी है यह बता सकते हो ।
Comments
Post a Comment